जितेंद्र सिन्हा, राजिम. फिंगेश्वर का शाही दशहरा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. मान्यता अनुसार विजयदशमी के तीन दिन बाद प्रतिवर्ष तेरस को मनाए जाने वाले पर्व को लेकर प्रदेश के दूर दराज से श्राद्धालु यहां पहुंचे. इस पर्व को मनाने 84 राज स्टेट के जमींदार व पूर्व राज्य मंत्री राजा महेंद्र बहादुर सिंह मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों के साथ नगर के बालाजी,पंचमन्दिर, फनीकेश्वरनाथ मंदिर व नगर के प्रशिद्ध मौली मां मंदिर में राज पुरोहितों के साथ पूजा-अर्चना कर सभी देवालयों में ध्वजारोहण किया.

महोत्सव के दिन राजिम विधायक अमितेष शुक्ल व अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू ने मां मौली की दर्शन कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की. राजमहल परिसर पहुंच राजा महेन्द्र बहादुर सिंह को दशहरे की शुभकामनाएं दी. इस अलावा कलेक्टर श्याम धावड़े व  गरियाबंद पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे ने महोत्सव स्थल का जायजा लिया और मां मावली की दर्शन कर मत्था टेका.

देर रात विशाल शोभायात्रा अस्त्र-शस्त्र के साथ निकाली गई. लोगों ने राजा महेन्द्र बहादुर सिंह व कुंवर निलेन्द्र बहादुर सिंह का अभिवादन किया. राजमहल परिसर से निकली रैली नगर के प्रमुख मार्ग होते हुए हाईस्कूल खेल मैदान पहुंची, जहां आतिशबाजी के बीच भगवान का विधिवत पूजा अर्चना कर रैनी मारने की रस्म अदा की गई.

राजमहल वापस पहुंचते ही राजा के काफिले का परिजनों द्वारा सम्मान किया गया. भव्य मंच से राजा दूर दराज से आये ग्रामीणों का अभिवादन स्वीकार कर उन्हें बधाई दी. रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका नगरवासियों ने लुत्फ उठाया.