जयपुर। राजस्थान की राजधानी में आज सुबह हल्की गरज के साथ बरसात हुई। 15 मिनट तक हुई बरसात से पूरी सड़के भीग गई। वहीं लोगों को गर्मी से कुछ राहत मीली है।

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने जयपुर संभाग के अलावा पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, अजमेर, कोटा संभाग के जिलों में बरसात की संभावना जताई है। नए पश्चिमी विक्षोभ से हुई बरसात से लोगों को राहत मिली है।

बता दें कि शुक्रवार को प्रदेश के भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, पाली एवं अजमेर कई क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई। एक- दो जगहों को छोड़कर सभी जगहों का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से ऊपर एवं अधिकतम तापमान 30 डिग्री से ऊपर दर्ज हुआ। राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री एवं न्यूनतम 20.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम केंद्र की मानें तो नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण राज्य के कुछ भागों में आने वाले दिनों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के अजमेर, उदयपुर, कोटा व जयपुर संभाग के जिलों में आगामी तीन-चार दिन कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें