दिल्ली। देश में फरवरी माह में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई साम्प्रदायिक हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में सनसनीखेज खुलासा हुआ है।

दिल्ली पुलिस की तरफ से अदालत में दायर की गई चार्जशीट में आरोप लगाया गया है कि दिल्ली दंगों के दौरान कुछ दंगाइयों ने बकायदा एक वॉट्सऐप ग्रुप बनाया और ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने से इनकार करने पर नौ मुस्लिमों की हत्या कर दी थी। पुलिस ने इसके साथ ही कई सनसनीखेज खुलासे अपनी चार्जशीट में किये हैं।

दंगे के आरोपियों ने ‘कट्टर हिंदुत्व एकता’ नाम के एक वॉट्सऐप ग्रुप बनाया था। जिसे 25 फरवरी को मुसलमानों से बदला लेने के लिए बनाया गया था। चार्जशीट में कहा गया है कि उन्होंने इस वॉट्सऐप ग्रुप का इस्तेमाल एक दूसरे के साथ मिलकर दंगों की प्लानिंग करने, दंगों के लिए आदमी, हथियार और गोला बारूद प्रदान करने के लिए किया गया था। पुलिस ने चार्जशीट में कहा है कि वॉट्सऐप  ग्रुप बनाने का आरोपी अभी भी फरार चल रहा है।