सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता ‘लोकवाणी’ की तीसरी कड़ी का प्रसारण रविवार को आकाशवाणी से सुबह 10.30 से 10.55 बजे तक हुआ. मुख्यमंत्री ने इस बार ‘स्वास्थ्य एवं मातृशक्ति‘ पर चर्चा की. राजधानी के आज़ाद चौक में महापौर प्रमोद दुबे के साथ सैकड़ों लोगों ने प्रसारण को सुना और मुख्यमंत्री के प्रयास की सराहना की.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य एवं मातृत्व शक्ति को लेकर चलाई जा रही योजनाओं जैसे सुपोषण योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. महापौर प्रमोद दुबे ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आज लोगों से नौ अलग-अलग बिन्दुओं पर चर्चा की, जिसका बहुत ही सार्थक परिणाम सामने आएगा. महिलाओं के स्वास्थ्य, वार्ड कार्यालयों का उद्घाटन, वार्ड कार्यालयों में कार्य, आम लोग सरकार की योजनाओं का कैसे फ़ायदा उठाएं, ये आज के लोकवाणी से लोगों को पता चला.