पश्चिम मेदिनीपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पश्चिम बंगाल में चुनावी प्रचार पर हैं. योगी ने मंगलवार को तीसरी जनसभा पश्चिम मेदिनीपुर में संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता ने परिवर्तन करने की ठान ली है. मेदिनीपुर की धरती ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ बिगुल फूंकने के लिए जानी जाती है. समय-समय पर क्रांति जलाने का कार्य यहां के महान क्रांतिकारियों ने किया है.
उन्होंने कहा कि मैं प्रातःकाल से ही बंगाल की धरती पर अपार जनसमूह को देख रहा हूं. मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं, बंगाल की जनता ने परिवर्तन करने की ठान ली है. टीएमसी ने यहां की जनता को धोखा दिया है, न तो सड़क दिया, न पानी दिया, न तो केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिया और न तो नौजवानों को काम दिया है. टीएमसी की सरकार ने बंगाल को पीछे धकेलने का कार्य किया है.
योगी ने कहा कि आखिर जय श्रीराम के घोष करने पर यहां की सरकार सहज क्यों नही रहती. पुरुलिया में भी मैंने देखा कि एक ही आवाज निकल रही थी. दूसरी सभा मे भी जय श्रीराम का उद्घोष था. राम भारत की संस्कृति है. श्वास-श्वास में राम बसे हैं. अगर हमको कोई राम से अलग करेगा तो जनता मुहतोड़ जवाब देगी. यही कार्य उत्तर प्रदेश में भी एक सरकार ने किया था.
इसे भी पढ़ें – बंगाल चुनाव में सीएम योगी की हुंकार, कहा- गरीबों के लिए कुछ नहीं कर पाई ममता
सीएम योगी ने कहा, मेदिनीपुर के आसपास का क्षेत्र धान की फसल का उत्पादक क्षेत्र रहा है, लेकिन यहां की सरकार ने समर्थन मूल्य नही दिया. मोदी जी देश के अंदर इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाकर एक उदाहरण प्रस्तुत किया है. जब केंद्र और राज्य में एक ही विचारधारा की सरकार होगी, तब विकास कार्य डबल इंजन के साथ होते हैं. उन्होंने कहा कि 2 मई के बाद एक नए दौर की शुरूआत पश्चिम बंगाल में होगी. परिवर्तन के साथ बंगाल भारत के विकास में साझीदार होगा.