Bihar Weather: कई दिनों से बिहार का मौसम खुशनुमा बना हुआ था. बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही थी, लेकिन अब बारिश का दौर थम गया है. शनिवार को अधिकांश जिलों का मौसम शुष्क बना रहा. आज यानी रविवार को भी मौसम का यही मिजाज रहेगा. 1 या 2 जिलों को छोड़कर कहीं भी वर्षा होने की कोई संभावना नहीं है. अब बिहार में भीषण गर्मी की शुरुआत होने वाली है. आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में साफ कहा है कि आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है.

सर्वाधिक तापमान 

पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक के अनुसार अगले 4 दिनों के दौरान राज्य के अधिकांश स्थानों के अधिकतम तापमान में 4-6°C की क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है. अभी बिहार का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 40°C के आस-पास है. आईएमडी के अनुसार दक्षिणी उत्तर प्रदेश के मध्य भागों पर स्थित ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण अब झारखंड के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में पहुंच गया है. उत्तर बांग्लादेश एवं आस-पास के क्षेत्रों पर स्थित ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है और अब यह समुद्र तल से 1.5 से 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई के बीच देखा जा रहा है. फिलहाल बिहार में बारिश लाने वाले कोई सिस्टम एक्टिव नहीं है.

आज का मौसम 

आज यानी 20 अप्रैल को सुपौल, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया के 1 या 2 जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही मेघगर्जन, व्रजपात और हवा की गति झोंको के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे रहने की संभावना है. इसके अलावा शेष सभी जिलों का मौसम शुष्क बना रहेगा. तेज धूप देखने को मिलेगी और तापमान में बढ़ोतरी होगी. आज से दिन और रात के तापमान में वृद्धि होने का पूर्वानुमान है. बिहार मौसम सेवा केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान की मानें तो आज से राज्य के अधिकांश भागों मे अधिकतम तापमान में 2-4°C की वृद्धि होने की संभावना है. इसके साथ ही 22 से 23 अप्रैल के दौरान दक्षिण बिहार के बांका, जमुई, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा, नालंदा, पटना, गया, बक्सर, औरंगाबाद, बक्सर, कैमूर (भभुआ), रोहतास, जहानाबाद और अरवल जिलों के भागों में हीट वेव जैसी स्थिति रहने का पूर्वानुमान है.

ये भी पढ़ें- Bihar Morning News: आज राजद कार्यालय में पार्टी प्रवक्ताओं का होगा प्रेस कांफ्रेंस, आज बीजेपी कार्यालय से वक्फ बिल को लेकर जागरण अभियान की होगी शुरुआत, आज हम पार्टी के कार्यकर्ताओं की होगी बैठक