बिलासपुर। गौरव पथ स्थित फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी में मंगलवार को रास डांडिया का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया. नवरात्र के गानों पर लोग जमकर झूमे. महाराणा प्रताप चौक रिंग रोड नंबर-2 पर ये एकेडमी है, जहां रास डांडिया का आयोजन 3 दिन किया जा रहा है. 25 सितंबर से शुरू हुए रास डांडिया का आज 27 सितंबर को आखिरी दिन है.

26 सितंबर को रास डांडिया कार्यक्रम के दूसरे दिन लोग रंग-बिरंगे परिधानों में फिल्मी गीतों और भक्ति के गीतों पर झूमते नजर आए. कार्यक्रम में मशहूर सिंगर एंड टीवी फेम ईशान खान, इंडियाज गॉट टैलेंट की ऐश्वर्या पंडित, सारेगामापा लिटिल चैंप्स और यू ट्यूब फेम श्रेया जैन, सिंगर अपूर्व चौधरी ने समां बांध दिया.

रास डांडिया में हर एज ग्रुप के लोगों ने खूब एंजॉय किया. खासतौर पर युवाओं और बच्चों का जोश देखते ही बन रहा था. महिलाएं भी रंग-बिरंगे परिधानों में डांडिया खेलती नजर आईं.

26 सितंबर को हुए रास डांडिया कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, संसदीय सचिव, विधायक तखतपुर राजू सिंह क्षत्री, गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव, सीएसटीई, एसईसीआर के रंजीत नारायण, सभापति अशोक विधानी, प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव और जसपाल मदारू मौजूद रहे. रास डांडिया में आए सभी अतिथियों और लोगों को भाटिया परिवार ने नवरात्रि की बधाई दी.

भाटिया फ्यूल के चेयरमैन प्रिंस भाटिया ने कहा कि शहर में पहली बार एक लाख स्क्वॉयर फीट में डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि 90 हजार वॉट साउंड सिस्टम का भी इस्तेमाल इस बार हुआ है. रास डांडिया में इस बार जबरदस्त सुविधाएं की गई हैं. वहीं डांडिया प्रेमियों के लिए चाइनीज, साउथ इंडियन, डोमिनोज, बच्चों के लिए बॉलिंग मशीन, टैटू और मेंहदी की भी व्यवस्था है.

भाटिया फ्यूल के तत्वावधान में 3 दिवसीय रास डांडिया कराया जा रहा है. आज इसका आखिरी दिन है.

रास इंडिया कार्यक्रम में लल्लूराम डॉट कॉम, स्टेट्ल, डिगनिटी, श्री खाटूश्याम ज्वेलर्स, जेएमडी रियल एस्टेट एंड डेवलपर्स, स्काई जिम, एस्सार इंटरप्राइजेज, सुप्रीम पेट्रोलियम, शुभकदम, गुड़गुड़ कैफे, एचकेजीएन क्रेन सर्विसेज सहयोगी हैं.

रास डांडिया कार्यक्रम में बेस्ट कपल, बेस्ट ड्रेस और बेस्ट ग्रुप का भी प्राइज दिया जा रहा है.