नितिन नामदेव, रायपुर. राजधानी के लालपुर क्षेत्र से अवैध देवार डेरा बस्ती और शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने चक्काजाम किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध देवार डेरा बस्ती के लोग आने जाने वाले लोगों के साथ मारपीट करते है, जिससे राहगीर व स्थानीय लोग परेशान हैं. स्थानीय लोगों के विरोध के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर डेरा डालने वाले 40 से 50 परिवारों को बोरिया खुर्द में शिफ्ट कर रही.
लालपुर और कमल विहार के लोगों ने देवार डेरा के लोगों पर आए दिन मारपीट व लूटपाट करने का आरोप लगाया है. बीती रात स्थानीय लोगों से मारपीट की गई, जिसमें दो युवक घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस मामले में सीएसपी राजेश देवांगन ने कहा, कुछ लोग यहां डेरा बनाकर रहे रहे थे, जिसे हटाने की मांग को लेकर स्थानीय लोग चक्काजाम कर रहे थे. यहां डेरे वाले लोगों को यहां से हटाया जा रह है. बोरिया खुर्द में उनके लिए जगह स्थापित की गई है. कई बार यहां पर सूचना मिल रही थी कि आने-जाने वाले लोगों के साथ मारपीट करते हैं. साथ ही कल ही एक घटना में तीन-चार लोग शामिल पाए गए है. इसके बाद यहां से लोगों को हटाया जा रहा है. 40 से 50 परिवार हैं, जिनको बोरिया खुर्द में आवास के मकानों में शिफ्ट किया जाएगा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक