रोहित कश्यप,मुंगेली. जिले के नगरपालिका क्षेत्र में दूषित पानी पीने की वजह से लोग बड़ी संख्या में पीलिया के चपेट में आ गए हैं. बताया जा रहा है कि पीलिया ग्रसित दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. इसके बाद ही स्वास्थ्य विभाग इसे लेकर गंभीर नहीं है. मजबूरी में लोग अब पानी खरीदकर पीने को मजबूर है.
दरअसल मुंगेली नगर पालिका क्षेत्र के सुभाष व परमहंस वार्ड के टेप नलों में पिछले कुछ महीनों से गंदा पानी आ रहा है. जिसके चलते लोग यहां बड़ी संख्या में संक्रामक बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. वार्ड वासियों के अनुसार करीब 4 माह से दूषित पानी पीने की वजह से लोग यहां पीलिया के चपेट में आ गए हैं. यही वजह की बड़ी संख्या में लोग यहां पीलिया से ग्रस्त हैं. वहीं कुछ दिन पूर्व दो लोगों की पीलिया पीड़ित होने से मौत हो चुकी है.
वार्ड में व्याप्त समस्याओं के बारे में वार्ड पार्षदों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जानकारी भी दी है, मगर स्वास्थ्य विभाग इसे लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहा है. हालात ये है कि लोग अब दूसरे वार्ड से पानी लाकर पीने को मजबूर है. कुछ लोग पानी की बॉटल खरीदकर पी रहे है.