संजीव तरुण/समस्तीपुर: यह तस्वीर है समस्तीपुर शहर के नगर थाना से महज 100 गज की दूरी की, जहां पर आप देख सकते हैं किस तरह एक युवक को रस्सी में बांधकर सड़कों पर घसीटा जा रहा है, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन इस दरमियान नगर पुलिस को भनक तक नहीं लगी और युवक को जानवरों की तरह सड़कों पर घसीटा गया और जमकर इसकी पिटाई की गई. 

आक्रोशित लोगों ने जानवरों की तरह घसीटा

दरअसल, मामला थानेश्वर मंदिर से जुड़ा है, जहां मंदिर परिसर में बने भैरव मंदिर की मूर्ति को युवक के द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसके बाद आक्रोशित होकर लोगों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. हालांकि यह युवक मानसिक विक्षिप्त बताया गया है. बहरहाल जो भी हो मामला अनुसंधान का था और आक्रोशित लोगों को इस तरह जानवरों की तरह घसीट कर पिटाई करना कहीं से मुनासिब नहीं था. वहीं, इस वायरल वीडियो की पुष्टि लल्लूराम डॉट कॉम नहीं करता है. 

ये भी पढ़े- Bihar News: चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा किया दायर, कहा- ‘बिहार में चल रही ‘SIR’ सूची सुधार प्रक्रिया को लेकर जानबूझकर गलत अफवाहें फैलाई जा रही हैं’