राज्य की न्यायधानी यानी बिलासपुर में को-वैक्सीन का टोटा है. सेकेंड डोज लगाने वाले 5 हजार से अधिक लोग वैक्सीन सेंटर्स के चक्कर लगा रहे है. लेकिन उन्हें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ये नहीं बता पा रहे है कि वैक्सीन कब तक आएगी.
जबकि दूसरी तरफ कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी प्रदेश समेत पूरे देश में चल रही है. लेकिन बिलासपुर में आलम ये है कि पिछले करीब आठ दिनों से को-वैक्सीन की एक भी डोज बिलासपुर नहीं पहुंची है. इस वैक्सीन का इंतेजार कर रहे लोग सेंटरों पर जाकर रोज कर्मचारियों से पूछ रहे हैं कि कब वैक्सीन आएगी, कर्मचारी उन्हें यह कहकर लौट देते हैं कि उन्हें खुद इसकी जानकारी नहीं है. Click (Apple Lovers के लिए खुशखबरी, जल्द लॉन्च होगा iPhone 13 का ये Series)
जाने आंकड़े
सिर्फ 5.63 प्रतिशत यानी 74 हजार 232 लोगों को-वैक्सीन लगी है. 9 लाख 82 हजार 293 लोगों को कोविशील्ड लगाई गई. इतना तो ठीक दूसरा डोज तो सिर्फ 1.49 फीसदी को ही लगा है. यानी 34 हजार 688 लोगों को को-वैक्सीन का दूसरा डोज लगना है. इनमें 5500 के दूसरे डोज का समय भी निकल गया लेकिन टीका नहीं लग पा रहा है. जानकारी के मुताबि 60 प्लस वाले 3,040 पहला, 1817 ने दूसरा डोज लगवाया. वहीं 45 से 59 वर्ष वाले 9275 ने पहला और 4456 ने दूसरा डोज लगवा लिया है. जबकि हेल्थ वर्कर्स की बात करें तो 481 ने पहला, 417 ने दूसरा डोज लगवाया लिया है. इसके अलावा 284 फ्रंट लाइन वॉरियर्स ने पहला और 292 ने दूसरा डोज लगवाया लिया है.
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक