रायपुर. छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा दस दिवसीय ‘जगार 2018’ का आयोजन किया है. जो कि 29 जनवरी से 7 फरवरी तक चलने वाला था. लेकिन अब लोगों की मांग को देखते हुए इसे चार दिन के लिए बढ़ा दिया गया है जिसके चलते अब लोग जगार का आनंद 11 फरवरी तक उठा सकेंगे. यह आयोजन रायपुर के पंडरी कपड़ा मार्केट के पास छत्तीसगढ़ हाट में किया गया है.राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के लोगों को भी हर वर्ष आयोजित होने वाली जगार प्रदर्शनी का इंतजार रहता है.

14 राज्यों की लगाई गई प्रदर्शनी

प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ सहित 14 राज्यों मध्यप्रदेश, ओडिशा, आंध्रप्रदेश, तेलंगना, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, नई दिल्ली, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल के लगभग 200 कलाकारों ने अपनी हस्तशिल्प और हथकरघा वस्त्रों की प्रदर्शनी लगाई है. इस प्रदर्शनी में हस्तशिल्पियों ने ढोकरा, बेलमेटल, टेराकोटा, लौहशिल्प, तुंबाशिल्प, काष्ठशिल्प सहित हथकरघा वस्त्रों को प्रदर्शित किया है.