हरिद्वार. मां मनसा देवी क्षेत्र के संरक्षण को मंजूरी मिल गई है. सीएम पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से पुनर्निर्माण के इस कार्य को मंजूरी मिली है. जिसके बाद श्रद्धालुओं की यात्रा अब और भी सुगम, सुरक्षित होगी. डीएम मयूर दीक्षित ने सिंचाई विभाग को गुणवत्तायुक्त कार और समय-सीमा के अंदर काम पूरा करने के निर्देश दिया है. डीएम ने कहा कि मां मनसा देवी हरिद्वार की पहचान हैं.

बता दें कि बारिश और भू-स्खलन के कारण मनसा देवी पैदल मार्ग कई जगहों से क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसे दुरस्त करने के लिए जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड से अनुमति के लिए शासन को पत्र प्रेषित किया गया था. राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की 85 वीं बोर्ड बैठक में राजाजी नेशनल पार्क रिजर्व वन क्षेत्र में कार्यों के लिए अनुमति प्रदान की गई.

इसे भी पढ़ें : अब उत्तराखंड आने वाले वाहनों से वसूली जाएगा Green Cess, जानिए कितनी होगी राशि

जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग को निर्देश दिए है कि मनसा देवी पैदल सड़क मार्ग का जो भी पुर्ननिर्माण और मरम्मत कार्य किया जाना है उस कार्य को गुणवत्ता और समयबद्वता के साथ पूरा करें. जिससे मनसा देवी के दर्शन करने आने वाले श्रृद्धालुओं को आवागमन करने में कोइ भी असुविधा ना हो.