रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने नए धान खरीदी केंद्र खोले जाने के लिए आदेश जारी कर दिया है. विभाग के संयुक्त सचिव जी एस सिकरवार द्वारा जारी आदेश में 103 नए धान खरीदी केंद्र खोले जाने की अनुमति दी है. इस पत्र में कहा गया है कि ‘खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 एवं आगामी खरीफ विपणन वर्षों के लिए समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए किसानों की सुविधा के लिए नवीन धान खरीदी केन्द्र खोले जाने की अनुमति दी जाती है.’

खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि विगत वर्ष समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिये बनाए केंद्रों के अतिरिक्त और केंद्रों की ज़रूरत किसानों द्वारा महसूस की जा रही थी. उन्होंने इस संबंध में शासन व प्रशासन को अवगत कराया था. इस बात को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धान खरीदी केंद्रों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है. मंत्री अमरजीत भगत का कहना है कि ज्यादा संख्या में धान खरीदी केंद्र खुलने से किसानों को दूर नहीं जाना पड़ेगा, इससे उन्हें बहुत सुविधा हो जाएगी.

ज्ञात हो कि इस वर्ष दिसंबर से छत्तीसगढ़ सरकार समर्थन मूल्य पर धान खरीदी करने आरंभ करने वाली है. इस वर्ष कोरोना संकट के कारण धान उपार्जन नवंबर की बजाए दिसंबर में किया जा रहा है. खाद्य मंत्री भगत ने बताया कि इस वर्ष धान की बंपर आवक होने वाली है, इसके अनुसार सरकार ने तैयारी कर रखी है.

विपणन वर्ष 2020-21 में लगभग 2,45000 नए पंजीयन कराए गए. जिसे मिलाकर लगभग 21,47,000 किसानों के पंजीयन कराया है. खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कल अधिकारियों की बैठक लेकर सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि सभी धान खरीदी केंद्रों में उचित व्यवस्था कराई जाए, जिससे किसानों को बिल्कुल भी परेशानी का सामना न करना पड़े.