रायपुर. इंग्लैंड टीम के विख्यात बल्लेबाज रहे केविन पीटरसन ने अपने रायपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अमन सिंह से उनके दफ्तर में मुलाकात की. अमन सिंह ने इस मुलाकात पर खुशी जाहिर करते हुए मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है. अमन सिंह ने लिखा है कि केविन पीटरसन जैसे शख्सियत की मेजबानी कर मुझे बेहद खुशी हो रही है.उन्होनें पीटरसन के बल्लेबाजी की सराहना करते हुए लिखा है कि वे वर्तमान दौर में इंग्लैंड टीम के सबसे शानदार बल्लेबाजों में शुमार रहें हैं.

अमन सिंह ने लिखा कि मैदान पर उनकी आक्रामक शैली देखते ही बनती थी.उन्होनें उम्मीद जाहिर की कि अब वन्यप्राणियों के संरक्षण के अपने अभियान में भी पीटरसन उतने ही सक्रियता से काम कर रहें हैं,जितनी कि क्रिकेट के मैदान में.अमन सिंह ने अपने द्वारा साझा किये गये पोस्ट में लिखा है कि पीटरसन से वन्यजीव और जैव विविधता से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर लंबी चर्चा हुई.

अमन सिंह ने पीटरसन के वन्यजीव संरक्षण के प्रति समर्पण की भावना की सराहना करते हुए इसे पीटरसन का “न्यू फाउंड लव” कहा है. उन्होनें आगे लिखा है कि पीटरसन अपने जन्मस्थान साउथ आफ्रीका में वन्यजीव संरक्षण के लिये अद्भुत कर रहें हैं.उन्होनें इस बात पर खुशी जाहिर की कि पीटरसन ने छत्तीसगढ़ शासन के साथ समन्वय कर राज्य के जैव विविधता संरक्षण में रुचि दिखाई है.अमन सिंह ने पीटरसन द्वारा उनके हस्ताक्षर युक्त बल्ला भेंट में मिलने पर भी कृतज्ञता जाहिर की.अपने पोस्ट के अंत में अमन सिंह ने एक बार फिर पीटरसन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया.

केविन पीटरसन ने भी मुलाकात पर किया ट्विट

इस मुलाकात पर केविन पीटरसन ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि आपके साथ समय बिताना सम्मान की बात रही. आप महान व्यक्ति हैं और आपसे अगली मुलाकात की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहा हूं.

https://twitter.com/KP24/status/968433855001780225