रायपुर। राजधानी में बन रहे स्काई वॉक को लेकर एक बार फिर आपत्ति अनापत्ति का दौर शुरु हो चुका है. आरटीआई एक्टिविस्ट कुणाल शुक्ला ने निर्माण में रोक लगाने के लिए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में कहा है कि पीडब्लूडी ने निर्माण के लिए जरुरी सभी प्रक्रियाओं का उल्लंघन किया है.
पीडब्लूडी ने नेशनल हाइवे अथॉरिटी, नगर निगम व पर्यावरण मंडल की बगैर अनुमति लिए स्काई वॉक का निर्माण करा रहा है. याचिकाकर्ता ने स्काई वॉक के निर्माण में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की है.
आपको बता दें कि शहर के सबसे ज्यादा भीड़-भाड़ वाला इलाका शास्त्री चौक, नगरघड़ी चौक, कलेक्ट्रेट और अंबेडकर चौक पर स्काई वॉक का निर्माण कराया जा रहा है. जिसका लगभग 50 प्रतिशत निर्माण पूरा हो चुका है. इसे लेकर शुरु से ही विरोध-प्रदर्शन होता रहा है.