कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। सोनिया गांधी और राहुल गांधी की सुरक्षा से जुड़ी बड़ी खबर ग्वालियर से आई है। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को SPG प्रोटेक्शन प्रोवाइड कराने हाईकोर्ट में रिव्यू पिटीशन दायर की गई है। अधिवक्ता उमेश बौहरे ने याचिका दायर की है। न्यायालय ने रिव्यू पिटीशन को स्वीकार कर लिया है। जल्द ही मामले में सुनवाई करेगी।
याचिका में 5 लोगो को पक्षकार बनाया गया है। रीव्यू पिटीशन में जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या (Former Japanese Prime Minister Shinzo Abe assassinated) का जिक्र किया गया है। याचिका में कहा या है कि गांधी परिवार की अंतराष्ट्रीय ख्याति है। लिहाजा ताजा हालात को देखते हुए सोनिया गांधी और राहुल गांधी को SPG प्रोटेक्शन प्रोवाइड कराई जाए।
VIDEO: चलती ट्रेन में चढ़ते समय फिसला पैर, 45 फिट तक घसीटता रहा यात्री, देखें फिर कैसे बची जान
याचिका दायर करने वाले अधिवक्ता उमेश बौहरे ने कहा कि जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या कर दी गई है। गांधी परिवार की अंतराष्ट्रीय ख्याति है। उनकी जान को भी खतरा हो सकता है। गांधी परिवार से आने वाले इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) और राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) दोनों पूर्व प्रधानमंत्रियों की हत्या हो चुकी है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी के लिए एसपीजी सुरक्षा बेहद जरूरी है। बड़ी संख्या में उनके दुश्मन है। देश मे बढ़ रहे आंतकवाद के चलते उनकी जिंदगी के लिए बड़ा खतरा है।
अधिवक्ता उमेश बौहरे ने कहा कि जापान में हुई घटना को देखते हुए SPG सुरक्षा के लिए रिव्यू पिटीशन दायर किया गया है। न्यायालय ने रिव्यू पिटिशन को स्वीकार कर लियाहै। जल्द ही मामले की सुनवाई होगी। 20-11-2019 को इस मामले को लेकर दायर की गई याचिका पर न्यायलय ने याचिकाकर्ता पर 25000 रुपये की कॉस्ट लगाई है।
अधिवक्ता उमेश बौहरे ने इन्हें पक्षकार बनाया
-प्रिंसिपल सेक्रेटरी भारत सरकार प्रधानमंत्री कार्यालय,
-नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर प्राइम मिनिस्टर कार्यालय,
-सेक्रेटरी ग्रह भारत सरकार
-डायरेक्टर एसपीजी भारत सरकार
-सेक्रेट्री मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस भारत सरकार
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक