कर्ण मिश्रा/पीयूष जायसवाल, ग्वालियर/ उज्जैन (नागदा)। धरती के भगवान डॉक्टर का अमानवीय चेहरा ग्वालियर से आया है। यहां रात में डॉक्टर ने सड़क किनारे सो रहे डॉग को कार से कुचल दिया। घटना के बाद भी डॉक्टर नहीं रूका और चलते बना। जैसे कि कुछ हुआ ही नहीं है। घटना CCTV कैमरे में कैद हो गया। घटना 9 जिलाई की है। पूरा मामला यूनिवर्सिटी थाना के गोविंदपुरी इलाके का है। वीडियो सामने आने के बाद डॉग लवर्स FIR कराने पुलिस के पास पहुंचे।

Heavy RainFall: पानी-पानी मध्यप्रदेश, तेज बारिश ने बरपाया कहर, आम जनता से लेकर CM तक फंसे

मामले में पुलिस ने सोहम हॉस्पिटल (Soham Hospital) के संचालक डॉक्टर मनीष श्रीवास्तव पर FIR दर्ज कर लिया है। कार में बैठी कंपाउंडर नेहा शर्मा को भी आरोपी बनाया गया है। यूनिवर्सिटी थाने में मामला दर्ज किया गया है।

CCTV वीडियो में भी देख सकते हैं कि रात में सड़क किनारे डॉग सोया हुआ है। वहीं एक कार कुत्ते के कुचलते हुए गुजर जाती है। कार एक डॉक्टर का बताया जा रहा है, जो रात में घर जा रहे थे। इसी दौरान कुत्ते को कुचलते हुए चलते बने।

इधर मध्‍यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्‍जैन ज‍िले में नमकीन दुकान पर बैठे दुकानदारों पर दो सांडों ने हमला कर द‍िया। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इस घटना में दुकानदार को मामूली चोटें भी आईं है। वहीं इस मामले में नागदा नगर पालि‍का का प्रशासन भी जनता के न‍िशाने पर आ गया है। यहां दिन रात आवारा पशु लोगों पर हमला कर उन्हें चोट पहुंचा रहे हैं। वहीं पालिका का इन आवारा पशुओं पर कोई न‍ियंत्रण नहीं हो पा रहा है। ज‍िसकी वजह से इस तरह के हादसे सामने आ रहे हैं। घटना का VIDEO भी वायरल हुआ है।

दरअसल नागदा के कोटा फाटक इलाके में दो सांड का लड़ते हुए नमकीन की दुकान में घुस जाते हैं। घटना शनिवार की बताई जा रही है, जिसमें कोटा फाटक इलाके में श्रीनाथ नमकीन दुकान में दो सांड लड़ते हुए दुकान में घुस गए। वहीं दुकान में काफी नुकसान पहुंचाया। वहीं दुकान मालिक में इनको को भगाने का प्रयास किया, जिसमें दुकान मालिक मामूली रूप से घायल भी हो गया। वहीं नागदा में आवारा पशुओं का झुंड शहर में विचरण करते हुए आम रूप में दिखाई देता है। इस पर प्रशासन कोई गंभीर रूप से ध्यान देते हुए नजर नहीं आ रहा है। आए दिन सांडों की लड़ाई की छुटपुट दुर्घटनाएं देखी जाती है। वही कोई घटना कभी भी जनहानि का रूप नहीं ले ले इसके लिए प्रशासन को जागरूक होना चाहिए।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus