नई दिल्ली: देश भर के स्टूडेंट्स NEET स्कैम की बात कह रहे हैं. करीब 20 हजार स्टूडेंट्स ने कोटा के मोशन एजुकेशन के संस्थापक नितिन विजय के जरिए सुप्रीम कोर्ट में अपनी अर्जी दी है. इसमें उन्होंने मांग की है कि NEET दोबारा हो या ग्रेसिंग मार्क खत्म किया जाए.

मोशन एजुकेशन के संस्थापक और CEO नितिन विजय ने बताया कि नीट एग्जाम में अनियमितताओं को लेकर मोशन की ओर से चलाए जा रहे डिजिटल सत्याग्रह के तहत करीब 20,000 स्टूडेंट्स ने अपनी शिकायत दी है.

स्टूडेंट्स ने याचिका में कई सवाल उठाए हैं  इस बार ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक पर 67 स्टूडेंट्स रहे. 1 रैंक पर इतनी बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स कैसे आ गए? स्टूडेंटस को 720 में से 718, 719 नंबर कैसे दिए? क्योंकि स्टूडेंट्स सारे सवाल सही करता तो 720 नंबर मिलते और एक भी गलत होता तो माइनस मार्किंग की वजह से अधिकतम 715 नंबर मिलते और एक सवाल छोड़ देता तो 716 अंक.

14 जून को NTA की तरफ से रिजल्ट जारी होने की संभावित डेट बताई गई थी, लेकिन 10 दिन पहले ही 4 जून की शाम को परिणाम जारी कर दिया गया.