दिल्ली। मुंबई में चल रहे सियासी उठा-पठक के बीच महाराष्ट्र सरकार को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट पहुँच गया है. कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी तीनों ही दल ने मुख्यमंत्री देवन्द्र फण्डनवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के गठबंधन वाली सरकार को भंग करने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी है. तीनों ही दल ने कोर्ट से यह मांग की है इस मामले में आज रात ही सुनवाई की जाए.

याचिका दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाल ने कहा कि महाराष्ट्र की सरकार नजायज सरकार है. लोकतंत्र की हत्या कर गठित सरकार है. ऐसी सरकार को तत्काल भंग की जानी चाहिए. संविधान के खिलाफ जाकर सरकार बनाई गई है. हमने कोर्ट में इसे लेकर याचिका दाखिल की है. कोर्ट से हमने नजायज सरकार को भंग करने की मांग की है. हमारी मांग है कि इस मामले में आज की रात ही तत्काल सुनवाई की जाए.