पॉलिटिकल डेस्क। दिल्ली शराब घोटाले (Delhi Liquor Scam) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering) में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने वर्क फ्रॉम जेल (work from jail) मांगा है। दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में एक वकील ने याचिका दायर कर सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल से ही सरकार चलाने की अनुमति देने की मांग की है। साथ ही जेल में वो सभई सुविधाएं मुहैया करवाने की मांग की जो एक सामान्य हालात में व्यवस्था होती है।
जेल में आलू-पूड़ी, मिठाई और आम खा रहे CM केजरीवाल, ED ने कोर्ट को बताया दिल्ली सीएम का नया प्लान
दरअसल याचिका वकील श्रीकांत प्रसाद ने दाखिल की है। उन्होंने अदालत से तिहाड़ जेल के डीजी को मुख्यमंत्री के लिए जरूरी व्यवस्था करने का निर्देश देने की मांग भी की है। हालांकि कोर्ट ने यह तय नहीं किया है कि याचिका पर सुनवाई करनी है या नहीं।
हैक हो सकता है EVM! चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में दिया ये जवाब, फिर कोर्ट ने कह दी बड़ी बात
इस याचिका में श्रीकांत प्रसाद ने मांग की है कि अदालत जेल के डीजी को निर्देश दे कि वो जेल में ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए पर्याप्त व्यवस्था करें, ताकि वो दिल्ली के विधायकों और मंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर सकें। वकील ने अपनी याचिका में तर्क दिया है कि दिल्ली में अभी जो स्थिति है, वो संविधान के अनुच्छेद 21, 14 और 19 के तहत नागरिकों को मिले मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है।
BREAKING NEWS: Delhi Liquor Scam में मनीष सिसोदिया को झटका, हिरासत 26 अप्रैल तक बढ़ी
श्रीकांत प्रसाद ने अपनी याचिका में दावा किया है कि केजरीवाल राजनीतिक दुर्भावना की वजह से जेल में हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे मामलों में दिल्ली सरकार ने देश में सबसे अच्छा काम किया है। लिहाजा जेल से सरकार चलाने की अनुमति दी जाए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक