दिल्ली। एक दिलचस्प घटनाक्रम में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी को सीएम पद से हटाने के लिए दो वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी है।
मुख्यमंत्री को पद से हटाने की मांग करते हुए दो अधिवक्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। इस याचिका में न्यायाधीश एनवी रमन्ना के खिलाफ सीएम जगन मोहन रेड्डी की कथित टिप्पणियों को लेकर अदालत से उन्हें हटाए जाने के लिए निर्देश देने की मांग की गई है। जगनमोहन रेड्डी हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जजों पर पहले ही अपनी सरकार गिराने का आरोप लगा चुके हैं।
दरअसल, मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने हाल ही में चीफ जस्टिस आफ इंडिया एसए बोबडे को एक चिट्ठी लिखकर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जजों पर गंभीर आरोप लगाए थे। इस चिट्ठी में रेड्डी ने सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान न्यायाधीश एनवी रमन्ना पर आरोप लगाते हुए लिखा था कि वह आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के कामकाज में दखल देते हैं क्योंकि वह पूर्व मुख्यमंत्री और तेलगू देशम पार्टी नेता एन चंद्रबाबू नायडू के करीबी हैं।