दिल्ली. दिवाली के अगले दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है. पेट्रोल की कीमत में जहां 0.21 रुपए की गिरावट आई है तो वहीं डीजल 0.18 रुपए सस्ता हो गया है. इस गिरावट के बाद गुरुवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 21 पैसे गिरकर 78.21 प्रति लीटर पर पहुंच गया. वहीं डीजल की कीमत 18 पैसे लुढ़ककर 72.89 प्रति लीटर पर पहुंच गया.
वहीं अगर मुंबई की बात करें तो गुरुवार को यहां पेट्रोल की कीमत में 20 पैसे की गिरावट आई और ये 83.72 रुपए प्रति लीटर हो गया तो वहीं डीजल की कीमत में 18 पैसे की गिरावट दर्ज की गई और ये 72.89 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया. गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 0.21 रुपए कम होकर 78.21 पर पहुंच गया, जबकि डीजल के दाम में 18 पैसे की कटौती हुई. दिल्ली में डीजल आज 72.89 रुपए लीटर मिलेगा.
पेट्रोल की कीमत में पिछले 21 दिनों में 4.63 रुपए की गिरावट की दर्ज की गई है. वहीं डीजल का भाव 2.80 रुपए घट गया है. गौरतलब है कि अमेरिका ने ईरान से तेल खरीदने की पाबंदी से भारत, चीन और जापान समेत 8 देशों को फिलहाल छूट दे दी है, जिसकी वजह से तेल की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है.