शब्बीर अहमद, भोपाल। केंद्र की मोदी सरकार के बाद शिवराज सरकार के मध्यप्रदेश की जनता को डबल तोहफा दिया है। प्रदेश की शिवराज सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट को घटा दिया है। इससे मध्यप्रदेश में पेट्रोल 8 रुपए प्रति लीटर और डीजल 7 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया। नई दरें आज रात 12 बजे से लागू होंगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दरों का खुद एलान किया। सीएम ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट के अलावे एक्ट्रा टैक्स को भी घटाया है। इसके कारण प्रदेश में 8 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल और 7 रुपए प्रति लीटर डीजल कम हुआ है।
शिवराज सरकार के फैसले के बाद राजधानी भोपाल में 5 नवंबर से पेट्रोल 106.90 रुपए प्रति लीटर बिकेगा। वहीं डीजल का रेट 91 रुपए लीटर प्रति लीटर पर आ जाएगा। केंद्र और राज्य सरकार के फैसले को दखें तो पिछले दो दिन में पेट्रोल में 13 रुपए और डीजल में 17 रुपए की कमी आई है।
इससे पहले केंद्र सरकार के एक्साइज ड्यूटी में कमी के बाद एमपी में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत करीब 119 से घट कर रुपए 112 और प्रति लीटर डीजल की कीमत लगभग रुपए 108 से घट कर रु 95 हो गई थी। इसके बाद अब इसमें भी एमपी सरकार ने VAT में कटौती कर कीमतों में और राहत दी है।
एमपी में अब तक पेट्रोल पर 33 फीसदी और डीजल पर 23 फीसदी VAT इसके अलावा 4 रुपए 50 पैसे पेट्रोल पर डीजल पर 3 रुपए एडीशनल ड्यूटी और 1 फीसदी सेस लगता था।