रायपुर. पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही लगातार वृद्धि को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेता और आर्थिक मामलों के जानकार रमेश वर्ल्यानी ने बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोला है. बर्ल्यानी ने कहा कि कहा कि देश में पेट्रोल और डीज़ल की बढ़ी कीमत की वजह सिर्फ मोदी सरकार की नीतियां हैं. मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में पेट्रोल पर एक्साइज़ टैक्स में 120 फीसदी बढ़ोत्तरी की जबकि डीज़ल में 380 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है.

उन्होंने कहा कि इस दौरान मोदी सरकार ने करीब ढाई लाख करोड़ रुपये ज़्यादा टैक्स के रुप में अर्जित किया. अगर ये टैक्स नहीं बढ़ाया जाता तो आम आदमी को इसका फायदा होता.

वर्ल्यानी ने दावा किया कि अगर कांग्रेस की सरकार के दौरान का टैक्स दर लागू रहता तो पेट्रोल और डीजल आज भी जनता को 40 से 50 रुपये प्रति लीटर मिलता. उन्होंने कहा कि एक ओर केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी के नाम पर लूट कर रही है. तो वही दूसरी ओर प्रदेश की रमन सरकार वेट के नाम पर जनता को लूट रही है. वर्ल्यानी का आरोप है कि मोदी सरकार ने 9 बार एक्साइज ड्यूटी बढाते हुए 3 सौ गुना तक दाम दाम बढाये है.

वर्ल्यानी ने राज्य सरकार से डीज़ल और पेट्रोल से 25 प्रतिशत से वैट घटाकर 20 प्रतिशत करे और केंद्र सरकार इसे जीएसटी के दायरे में लाए ताकि जनता को दोहरी कर की मार से राहत मिले.