झारखंड. झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने अपने कार्यकाल के 2 साल पूरे कर लिए हैं. 2 साल पूरा होने पर CM हेंमत सोरेन ने बड़ी घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के मूल्य में लगातार इजाफा हो रहा है, इससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोग सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं. इसलिए सरकार ने राज्य स्तर से दुपहिया वाहन के लिए पेट्रोल पर प्रति लीटर 25 रुपए की राहत देने का ऐलान कर रही है. इसका लाभ 26 जनवरी 2022 से मिलना शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इस फैसले से सवा करोड़ लोगों को फायदा होगा.

झारखंड़ में गठबंधन सरकार के 2 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार स्टूडेंट्स को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से लाभान्वित करेगी, ताकि होनहार छात्रों को पढ़ाई करने में परेशानी न हो. जनजाति समुदाय के बच्चों को बैंक प्रबंधन लोन नहीं दे रहें हैं, इसको लेकर सरकार गंभीर है. आने वाले दिनों में इस समस्या का समाधान सरकार करेगी.

बता दें कि इस समय रांची में 1 लीटर पेट्रोल 98 रुपए 52 पैसे की दर से बिक रहा है. वहीं डीजल 91 रुपए 56 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. पेट्रोल के दाम कम होने से लोगों को अब बड़ी राहत मिलेगी.

 

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला