रायपुर. बजट के दो दिन बाद तेल कंपनियों ने देशवासियों को महंगाई का झटका दिया है. तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों बढ़ोतरी के साथ ही एलपीजी रसोई गैस सिलिंडर के दाम भी बढ़ा दिए हैं.
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर 25 रुपये महंगा किया है. इससे पहले 15 दिसंबर को भी इसकी कीमतों में 50 रुपये का इजाफा किया गया था.
थोड़ी राहत की बात येहै कि 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम में 6 रुपए की कमी आई है. पेट्रोल और डीजल के दामों की बात करें तो डीजल की कीमत में 35 से 37 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है, तो वहीं पेट्रोल में भी 35 से 34 पैसे तक कीमत बढ़ी हैं.