Petrol Diesel Doorstep Delivery: जरा सोचिए आप बाइक या कार से किसी लंबी जर्नी पर निकले हैं और बीच रास्ते फ्यूल खत्म हो जाए. या फिर आप घर पर ही हैं लेकिन गाड़ी में जरा भी फ्यूल नहीं बचा है. आसपास कोई पेट्रोल पंप न हो, न ही कोई रिश्तेदार आपके पास होता है. ऐसी स्थिति में आप क्या करेंगे?

आपको बस अपने फोन में Google Chrome ओपन करना है. सर्च बॉक्स में डोरस्टेप पेट्रोल/डीजल डिलीवरी टाइप करके सर्च करें. अगर आपको पेट्रोल चाहिए तो डोरस्टेप पेट्रोल और डीजल चाहिए तो डोरस्टेप डीजल डिलीवरी लिखकर सर्च करना है. रिजल्ट में आपकी लोकेशन के आसपास मौजूद पेट्रोल/ डीजल डिलीवर करने वाले नंबर शो होंगे, जिन पर कॉल करके आप फ्यूल कीई डिलीवरी करवा सकते हैं

डोरस्टेप पेट्रोल/डीजल डिलीवरी सर्विस आमतौर पर मोबाइल टैंकर्स का इस्तेमाल करके दी जाती हैं. ये टैंकर छोटे होते हैं और उन्हें सड़कों पर आसानी से चलाया जा सकता है.

कौन मंगा सकता है घर पर डीजल? (Petrol Diesel Doorstep Delivery)

जो लोग डीजल से चलने वाली मशीनरी का उपयोग करते हैं या अपने हेवी व्हीकल के लिए डीजल चाहते हैं. वो Bharat Petroleum की FuelKart फैसिलिटी का उपयोग कर घर पर इसकी डिलीवरी करवा सकते हैं. मिंट की खबर के मुताबिक BPCL के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर-रिटेल पी. एस. रवि का कहना है कि FuelKart से डीजल की डोर-2-डोर डिलीवरी अत्याधुनिक मोबाइल डिस्पेंसर से की जाएगी. उन्होंने कहा कि ये सभी मोबाइल डिस्पेंसर सुरक्षित तरीके से, सही मात्रा और सही गुणवत्ता वाला डीजल लोगों के घरों तक पहुंचाएंगे. इनमें डीजल भरने का आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम और जिओ-फेंसिंग टेक्नोलॉजी होगी.

बढ़ रहा है ट्रेंड (Petrol Diesel Doorstep Delivery)

दो पहिया वाहन पर चलने वाले लोग कई बार इस तरह की परेशानी का सामना करना करते हैं कि उनका पेट्रोल अचानक खत्म हो गया है. अगर आप किसी सुनसान रास्ते पर हैं और वहां आस पास कोई पेट्रोल पंप नहीं है तो ऐसे मुश्किल वक्त में पेट्रोल की होम डिलीवरी करने वाले ऐप से आपको काफी मदद मिल सकती है. इसके साथ ही बहुत से लोग पेट्रोल पंप पर जाकर लाइन लगाना नहीं चाहते, वह भी अपने घर पर कार या अन्य वाहन के लिए पेट्रोल-डीजल की होम डिलीवरी करवाते हैं.