Petrol-Diesel Price : पेट्रोल-डीजल के महंगे दाम के बीच नए साल में जनता को बड़ी राहत मिलने वाली है. लोकसभा चुनाव 2023 के पहले है केंद्र की मोदी सरकार पेट्रोल और डीजल के दामों (Petrol-Diesel Price) में बड़ी कटौती कर सकती है. सूत्रों के अनुसार, पेट्रोल-डीजल के भाव लगभग 10 रुपये तक कम हो सकते हैं. इस पर वित्त मंत्रालय आखिरी मंजूरी का इंतजार कर रहा है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती करने के लिए केंद्र सरकार तेल कंपनियों से बात कर रही है, ताकि आने वाले दिनों में जनता को राहत दी जा सके. फिलहाल जनता को ये बड़ा तोहफा कब मिलेगा इसकी कोई तय तारीख सामने नहीं आई है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि नए साल की शुरुआत में पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो सकते हैं.

पिछले एक साल से नहीं बदले कीमत

देश में पिछले साल 22 मई से पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पेट्रोल और डीजल के दाम काफी समय से स्थिर हैं. आखिरी बार केंद्र सरकार ने प्रोडक्शन कॉस्ट में कटौती की थी. इस दौरान पेट्रोल और डीजल के लिए कुल कटौती 13 रुपये और 16 रुपये लीटर हुई थी.