कुमार इंदर,जबलपुर। पेट्रोल और डीजल के दाम कुछ समय तक स्थिर रहने के बाद फिर से बढ़ने लगे हैं। बीती रात फिर से पेट्रोल 85 पैसे और डीजल पर 82 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। अब नए रेट के साथ जबलपुर में पेट्रोल 109 रुपए 80 पैसे, तो डीजल 93 रुपए 25 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है।
वहीं प्रीमियम पेट्रोल की बात करें तो 114 रुपए 23 पैसे प्रति लीटर की दर से मिल रहा है। फिर से पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम को लेकर जनता फिर से त्राहिमाम है। पेट्रोल और डीजल की बढ़ोतरी को लेकर जनता का कहना है कि, चुनाव तक सरकार ने रेट नहीं बढ़ाए, लेकिन जैसे ही चुनाव खत्म हुए। फिर से इनके दामों में बढोतरी शुरू कर दी है। स्थानीय निवासी रविंद्र सिंह और हिमांशु रजक ने कहा कि महंगाई इसी तरह बढ़ती रही तो आम आदमी का जीना मुहाल हो जाएगा।
पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि से सभी चीजों के दाम पर विपरीत असर पड़ेगा। ट्रांसपोर्ट मंहगा होने से हर चीजों के दाम बढ़ेंगे इसका अतिरक्ति भार आम जनता पर ही पड़ेगा। उन्होंने सरकार से पेट्रोल-डीजल के दाम काम करने की मांग की है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज जबलपुर में होगी। बैठक में राष्ट्रीय से लेकर प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे। बैठक में चुनावी रण के लिए तैयारी होगी।भाजपा के संभागीय कार्यालय में होने वाली बैठक में 200 पदाधिकारी शामिल होंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी.डी शर्मा भी बैठक में शामिल होंगे। भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल भी जबलपुर पहुंचे है।
OBC Reservation: 27% ओबीसी आरक्षण पर हाईकोर्ट में कल सुनवाई, 55 याचिकाओं पर एक साथ होगी सुनवाई
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें