राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। पांच राज्यों में मिली हार के बाद कांग्रेस में सियासी हलचल तेज हो गई है. जी 23 ग्रुप में शामिल पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल समेत कई नेता पार्टी नेतृत्व से असंतुष्ट हैं. इस बीच कांग्रेस के अन्य राज्यों में पार्टी से नाराज नेताओं की सुनवाई दिल्ली में हो रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव के बाद अजय सिंह ने सोनिया गांधी से मिलने का समय मांगा है.

सामुदायिक पुलिसिंग से जुड़ेंगे नक्सल प्रभावित जिलों के आदिवासी: 25 हजार प्रतिमाह मिलेगा मानदेय, अरुण-सोनिया की मुलाकात पर गृहमंत्री नरोत्तम ने ली चुटकी, जानिए इंदौर की घटना पर क्या बोले ?

जानकारी के अनुसार, अजय सिंह राहुल दिल्ली पहुंच गए हैं. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने के लिए समय मांगा है. समय मिलने पर वो सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. कहा जा रहा है कि सोनिया गांधी असंतुष्ट नेताओं से MP कांग्रेस में गुटबाजी की रिपोर्ट ले रहीं हैं.

इसे भी पढ़ें- ये पहला पत्थर है आखिरी नहीं: पूर्व CM उमा भारती बोलीं- शराबबंदी पर जनप्रतिनिधियों ने जिम्मेदारी नहीं निभाई, तो होगा बड़ा आंदोलन

बता दें कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण यादव ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ मुलाकात की. इस मुलाकात को प्रदेश में होने वाले नए सियासी समीकरणों के रूप में देखा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- ओबीसी आरक्षण का मामलाः सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट को जल्द सुनवाई के लिए लिखा पत्र, HC के अन्तरिम आदेश के खिलाफ सरकार ने दायर की थी SLP

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus