Petrol-diesel price increased: कर्ज में डूबे पाकिस्तान की दिन ब दिन स्थिति बिगड़ती ही जा रही है. महंगाई अपने चरम पर है. अर्थव्यवस्था चौपट हो चुकी है. लोगों को खाने के लाले पड़ रहे हैं. लोग आटे की बोरियों के लिए लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है. ऐसे में लोगों को लिए फिर एक बुरी खबर सामने आई है. पाकिस्तान ने देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम 35 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला लागू कर दिया है.

पाकिस्तान ने रविवार से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वित्त मंत्री इशाक डार ने एक संक्षिप्त टेलीविजन संबोधन में घोषणा की और कहा कि, मिट्टी के तेल और हल्के डीजल तेल की कीमतों में 18 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. पेट्रोलियम की कमी पर उन्होंने कहा कि ‘कृत्रिम’ कमी पैदा की जा रही है.

पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा, सोशल मीडिया पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी होने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. पाकिस्तानी रुपये में पिछले हफ्ते अवमूल्यन हुआ और इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में 11 फीसदी का इजाफा हुआ है. इसलिए हमें मजबूरी में ये फैसला लेना पड़ा. इसी वजह से हमें बाजार में पेट्रोल और डीजल की किल्लत होने की रिपोर्ट मिली है. इस हालात को खत्म करने के लिए सरकार ने दाम बढ़ाने का फैसला किया है.

सरकारी आदेश अमल में आते ही पाकिस्तान में जनता हाहाकार कर रही है. पाकिस्तान में एलपीजी गैस का एक सिलेंडर ब्लैक मार्केट में 10000 रुपये का मिल रहा है. ऐसे में 29 जनवरी की सुबह 11 बजे तक पेट्रोल 249.80 रुपये प्रति लीटर, हाई-स्पीड डीजल 262.80 रुपये प्रति लीटर, मिट्टी का तेल 189.83 रुपये प्रति लीटर और हल्का डीजल 187 रुपये प्रति लीटर बिकने के साथ ही देश में खाने-पीने की चीजों के दाम भी फौरन बढ़ गए हैं.