मुंबई. पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल के दाम काफी कम होने की खबरें पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है. पाकिस्तान की इमरान सरकार ने पेट्रोल 15 रुपए और डीजल के दाम प्रति लीटर 27 रुपए कम कर दिए है. इसके बाद भारत में भी इसके दाम कम होने की मांग सोशल मीडिया में तेजी से उठने लगी.
इसी बीच मोदी सरकार ने दाम कम करने के बाजाए उत्पाद शुल्क में बढ़ोत्तरी कर दी है. इसका सीधा मतलब ये है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गिरावट का फायदा आम आदमी को होने नहीं वाला है. केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के बीच पेट्रोल पर 10 रुपए और डीजल पर 13 रुपए उत्पाद शुल्क बढ़ाया है. वहीं पेट्रोल-डीजल पर बढ़ी हुई ड्यूटी को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां वहन करेंगी.
एक्साइज ड्यूटी की नई दर मंगलवार आधी रात से लागू हो गई. सरकार ने पेट्रोल तथा डीजल पर उत्पाद कर में आठ-आठ रुपये की बढ़ोतरी की है. इसके अलावा, पेट्रोल पर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क 2 रुपए तथा डीजल पर 5 रुपये बढ़ाया गया है. इस बढ़ोतरी के साथ ही पेट्रोल पर शुल्क 10 रुपए तथा डीजल पर शुल्क 13 रुपये बढ़ गया है. हालांकि इससे उपभोक्ताओं को कोई नुकसान नहीं होगा और पेट्रोल-डीजल के दाम यथावत रहेंगे.