दिल्ली. पेट्रोल-डीजल की कीमत को लेकर जल्द ही आपको बड़ी राहत मिल सकती है। आने वाले कुछ महीनों में पेट्रोल-डीजल की कीमत में 7 से 8 रुपए की गिरावट आ सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मार्च तक पेट्रोल-डीजल की कीमत में 7 से 8 रुपए की कमी आ सकती है। दरअसल मार्च तक 15 फीसदी मेथेनॉल ब्लेंडेड पेट्रोल पेट्रोल पंपों पर बिकना शुरू हो जाएगा, लेकिन इसके लिए पेट्रोल पंपों को कुछ बदलाव करने होंगे।

नीति आयोग ने इसके लिए पेट्रोल पंपों पर अतिरिक्त रिफीलिंग मशीन लगाने का आदेश दिया है। अगले 45 दिनों में 50000 पंपों में बदलाव कर लिए जाएंगे। वहीं उम्मीद की जा रही है कि अगले हफ्ते होने बैठक होगी जिसमें मेथेनॉल की उपलब्धता बढ़ाने पर चर्चा होगी।

मेथेनॉल मिला हुआ पेट्रोल 7-8 रुपए तक सस्ता होगा। ये एथेनॉल के मुकाबले काफी सस्ता होता है, जिसकी वजह से पेट्रोल की कीमत कम हो जाएगी। वहीं मेथेनॉल के इस्तेमाल से प्रदूषण भी घटेगा। सरकार घरेलू उत्पादन बढ़ाने और इंपोर्ट पर सरकार का फोकस कर मेथेनॉल का इस्तेमाल बढ़ाएगी।आपको बता दें कि साल 2003 में भारत में पेट्रोल में 5 फीसदी की इथेनॉल मि‍क्‍सिंग को अनिवार्य कि‍या गया था। जिसका मुख्य मकसद पर्यावरण की सुरक्षा के साथ-साथ वि‍देशी मुद्रा की बचत करना था।