रायपुर। अक्सर आप जब भी ट्रेन से सफर करने निकलने हैं, तो अपना वाहन रेलवे पार्किंग में खड़ा कर देते हैं, लेकिन कभी आपने ये सोंचा है कि वहां आपकी गाड़ी सुरक्षित है या नहीं ? ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि रेलवे स्टेशन की पार्किंग में बाइक से पेट्रोल चोरी करते हुए का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह पाइप के जरिए ग्राहकों के बाइक से पेट्रोल की चोरी की जाती है.

यह वायरल वीडियो छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का बताया जा रहा है. जहां पर रेलवे पार्किंग में लाइन से सैकड़ों बाइक खड़ी है और एक बाइक से पाइप लगाकर पेट्रोल की चोरी की जा रही है. ठीक उसी समय वहां बाइक का मालिक पहुंच जाता है और यह नजारा देखकर हैरान रह जाता है. दूसरा व्यक्ति मोबाइल से इस वाक्या को कैमरे में कैद कर लेता है. इस तरह रोजाना न जाने कितनों बाइक से पेट्रोल की चोरी की जाती होगी ? वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है, जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद रेलवे प्रशासन इसकी पतासाजी में जुट गया है.