बारीपदा : ओडिशा के मयूरभंज जिले में एक पेट्रोल पंप पर शुद्ध पेट्रोल की जगह पानी मिला पेट्रोल बेचा जा रहा था। यह घटना कथित तौर पर बारीपदा शहर के रघुनाथपुर इलाके में इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर हुई। आरोप के बाद स्थानीय लोगों ने कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
रिपोर्ट के मुताबिक, बारीपदा के तकतपुर इलाके का एक युवक आज इस पेट्रोल पंप से अपनी बाइक में पेट्रोल भराकर अपने काम पर चला गया। हालांकि, कुछ दूर जाने के बाद उसकी बाइक बंद हो गई और इंजन स्टार्ट नहीं हुआ। कोई दूसरा रास्ता न मिलने पर वह गाड़ी को धक्का देकर गैराज में पहुंचा। गैराज में बाइक की जांच की गई तो पता चला कि टैंक में पानी भरा हुआ है।
गुस्साए युवक ने फिर पेट्रोल पंप पर जाकर एक बोतल में पेट्रोल भरा। अब जब उसने जांच की तो पता चला कि उसमें पेट्रोल कम और पानी ज्यादा है। स्थानीय लोगों ने जब यह देखा तो वे भड़क गए और विरोध प्रदर्शन किया।

इसके बाद पेट्रोल पंप पर कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति बन गई। स्थानीय लोगों ने पेट्रोल पंप को बंद करने की मांग की है। उन्होंने मांग की है कि शुद्ध पेट्रोल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निरीक्षण और वास्तविकता की जांच के बाद ही पेट्रोल पंप खोला जाना चाहिए।
- अमानत में खयानत का खुलासा : ट्रक चालक ने 25 टन चावल बेचकर की बेटी की शादी, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी
- ‘नर्मदा का अमृत बना जहर’: जीतू पटवारी का भाजपा सरकार पर जोरदार प्रहार, इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों पर उठाए सवाल
- ब्लॉक प्रमुख के पति की दबंगई! सार्वजनिक सड़क पर दीवार खड़ी करने की कोशिश, पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर FIR
- बर्खास्त NHM कर्मचारियों की हुई सेवा बहाली, मांग पूरी होने पर एनएचएम कर्मचारी संघ ने कहा – Lalluram.com ने दिलाई जीत
- MP TOP NEWS TODAY: इंदौर में दूषित पानी से 3 की मौत, नए साल में रिटायर्ड होंगे 30 से ज्यादा IAS-IPS, शिवराज सिंह के गृह जिले से दिग्विजय निकालेंगे पदयात्रा, IAS ने युवक को जड़ा थप्पड़, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें

