नई दिल्ली. देश के कई शहरों में डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने की वजह से देश में लोगों की जेब पर बोझ बढ़ रहा है. डीजल के साथ ही पेट्रोल के दाम भी आसमान छू रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली में डीजल के दाम में 14 पैसे की बढ़ोतरी हुई. इसके बाद ही दिल्ली में डीजल की कीमत 69.32 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं मुंबई में डीजल 73.01 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 77.78 रुपये प्रति लीटर हो गई है और मुंबई में पेट्रोल 85.20 रुपये/लीटर की दर से मिल रहा है. चेन्नै और कोलकाता में भी पेट्रोल, डीजल की कीमतों में रेकॉर्ड बढ़ोतरी हो गई है. जून के बाद ये कीमतें सबसे ज्यादा हैं.

दामों की वजह

जानकारों की माने तों इस हफ्ते कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखी गई है. इसके साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपए के मूल्य में भी गिरावट देखी आई है जिसकी वजह से तेल कंपनियों को कच्चे तेलके लिए ज्यादा पैसे देने पड़ रहे है. ऐसे में इसका सीधा असर पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर पड़ रहा है.