संदीप शर्मा,विदिशा। पेट्रोल पंप मालिक मनीष चौरसिया आत्महत्या कांड मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी और दोस्त पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने सुसाइड नोट के बारे में कुछ साफ स्पष्ट नहीं किया है. सुसाइड नोट पर चरित्र और प्रॉपर्टी के बारे में लिखा हुआ है. कई लोगों के नाम भी हैं, लेकिन उस पर अभी जांच चल रही है. मुख्य आरोपी पत्रकार संजू रघुवंशी और मृतक मनीष की पत्नी स्नेहा आरोपी हैं. पत्नी स्नेहा को गिरफ्तार कर लिया है. जिसे न्यायालय में पेश किया जाएगा. वही संजू रघुवंशी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम तलाश कर रही है. संजू रघुवंशी वारदात के बाद से फरार है.
विदिशा जिले के गंजबासौदा नगर के प्रतिष्ठित पेट्रोल पंप व्यापारी मनीष चौरसिया ने शनिवार को आत्महत्या कर ली थी. उसने कमरे की दीवार पर लिखकर पत्रकार संजू रघुवंशी और पत्नी स्नेहा चौरसिया को मौत का जिम्मेदार बताया था. वहीं अपनी कॉपी के अंदर 15 पेजों पर लिखे गए सुसाइट नोट का पुलिस बारीकी से अध्ययन कर रही है.
एसडीओपी भारत भूषण शर्मा ने बताया कि सुसाइड नोट में जितने भी नाम है, उनकी जांच पड़ताल की जा रही है. इसके बाद उसके बाद कार्रवाई की जाएगी, लेकिन मामला प्रापर्टी हड़पने और चरित्र का बताया जा रहा है. जिसकी जानकारी भी सुसाइट नोट में लिखी गई है. वहीं नोट में संजू रघुवंशी के सहयोगी दंपती का नाम भी सामने आ रहा है, लेकिन अभी पुलिस ने इसका खुलासा नहीं किया है. पुलिस इस मामले में पत्र में उल्लेखित लोगों की किस मामले में क्या भूमिका थी, यह बताने से बच रही है.
वहीं परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद संजू और स्नेहा पर धारा 306 और 34 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है. स्नेहा को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं संजू रघुवंशी अभी फरार है. दोनों के मोबाइल की सीडीआर निकलवाई जा रही है. वहीं अन्य लोगों के नाम भी इस कांड में आ रहे हैं. उनकी भूमिका की जांच की जा रही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें