नई दिल्‍ली। गृह मंत्री अमित शाह के बाद अब केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी कोरोना प़ॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें भी गृह मंत्री की तरह गुरुग्राम के मेदांता अस्‍पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को क्वारेंटाइन किया था, इस दौरान किए गए कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट अब पॉजिटिव आई है. धर्मेंद्र प्रधान बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह के अलावा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमऩ के अलावा वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए थे.

कोरोना की चपेट में राजनेताओं के आने का क्रम जारी है. धर्मेंद्र प्रधान और अमित शाह से पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदुयुरप्पा, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारम्मैया, तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.