रायपुर। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानि EPFO कर्मचारियों को सौगात देने जा रहा है, जिसे जानकर सर्विस सेक्टर के लोग जरूर खुश हो जाएंगे. दरअसल EPFO एक्सचेंज ट्रेडड फंड यानि ईटीएफ में निवेश की गई राशि का कुछ हिस्सा अंशधारकों के अकाउंट में जमा कर सकता है. इससे हर व्यक्ति के अकाउंट बैलेंस में खुद ब खुद 15 फीसदी की बढ़ोतरी हो जाएगी.
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की मीटिंग अगले महीने प्रस्तावित है. इस बैठक में ईटीएफ में निवेश की गई राशि का कुछ हिस्सा अंशधारकों के अकाउंट में जमा करने का फैसला लिया जा सकता है. बता दें कि ईपीएफओ के 5 करोड़ से ज्यादा अंशधारक हैं.
बता दें कि ईटीएफ स्टॉक एक्सचेंज में बॉन्ड के जरिए किया जाने वाला इन्वेस्टमेंट है. मार्च 2018 के बाद ईटीएफ में किया गया निवेश 45 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा हो जाएगा.
बताया जा रहा है कि सीएजी ने EPFO के कदम को अपनी हरी झंडी दे दी है. बता दें कि सीबीटी की मीटिंग में इसे सीएजी के पास मंजूरी के लिए भेजने पर सहमति बनी थी. हालांकि सीएजी ने कुछ संशोधन बताए हैं, जिन पर अगली मीटिंग में विचार किया जाएगा.
वहीं केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि 2018 तक EPFO का पूरा काम ऑनलाइन हो जाएगा. पीएफ अकाउंट भी ऑनलाइन ही खोला जा सकेगा. कर्मचारी जब अपनी डीटेल ऑनलाइन देगा, तब कंपनी से वैरिफाई करने के बाद उस कर्मचारी का पीएफ अकाउंट खुल जाएगा. कंपनी बदलने पर भी अब सिर्फ UAN नंबर देना ही काफी है. चाहे आप देश के किसी भी कोने में कोई भी कंपनी बदलें, आप यूएन नंबर को नई कंपनी में कन्टीन्यू करा सकते हैं.