दिल्ली। देशविरोधी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ने पीएफआई ने बिहार के कई जिलों में बाबरी मस्जिद को लेकर विवादित पोस्टर लगाए हैं।
इस प्रतिबंधित संगठन ने बिहार के कटिहार, दरभंगा और पूर्णिया जिले में कई जगहों पर विवादित पोस्टर लगाकर सनसनी मचा दी है। इन पोस्टरों में बाबरी मस्जिद को लेकर संगठन ने उकसाऊ और भड़काऊ टिप्पणी की है। इन पोस्टरों में संगठन ने लिखा है कि, 6 दिसंबर को मुसलमान भूल न जाएं। पोस्टरों में बाबरी मस्जिद के तीनों गुबंदों की तस्वीर है। ये पोस्टर एसपी, डीएम समेत कई सरकारी कार्यालय के बाहर लगाए गए हैं।
गौरतलब है कि 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराया गया था। इसी घटना को लेकर पीएफआई ने बिहार के कई जिलों में ऐसे भड़काऊ पोस्टर लगाकर माहौल भड़काने की कोशिश की है। दरअसल, हाल ही में ईडी ने दरभंगा और पूर्णिया समेत देश के कई राज्यों में पीएफआई के ऑफिसों में छापे मारे थे। यह छापे सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन में विदेशी फंडिंग के मामले को लेकर मारे गए थे।