अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश के श्योपुर में एनआईए (NIA) और एसटीएफ (STF) की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए PFI सदस्य वासिद खान को गिरफ्तार किया है. आज उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से 8 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. उसके तार इंदौर में पीएफआई के लिए न्यायालय में कोर्ट की कार्रवाई की रिकॉर्डिंग करते हुए गिरफ्तार की गई महिला (सोनू मंसूरी) से जुड़े होने के सबूत मिले हैं.
दरअसल वासिद खान 2017 से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़ा था. वासिद खान PFI के आयोजित सभी कार्यक्रमों एवं गोपनीय बैठकों में नियमित रूप से सम्मिलित होता था. संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों के सम्पर्क में रहता था. वर्ष 2019 में वासिद खान PFI की लीगल विंग National Confederation of Human Rights Organisation (NCHRO) में शामिल हुआ था. वर्तमान में NCHRO का प्रदेश महासचिव था.
आरोपी वासिद ख़ान श्योपुर का निवासी है. भोपाल में पंजीबद्ध अप0क्र0 43/2022 धारा 121 (ए), 153 (बी), 120-बी भादवि एवं विधि विरूद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1967 की धारा 13(1) (बी), 18 में आरोपी वासिद खान के खिलाफ मामला दर्ज है. लंबे समय से PFI के फ़रार सदस्यों की तलाश हो रही थी. देर रात श्योपुर से ही इसकी गिरफ्तारी हुई है. अपहरण के शक में परिजनों और पड़ोसियों ने टीम की गाड़ी पर पथराव भी किया.
बता दें कि 22 सितंबर को देश भर में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के कई ठिकानों पर रेड मारा गया था. भोपाल, इंदौर और उज्जैन से भी कई लोगों को गिरफ़्तार किया गया था. 28 सितंबर को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) गैरक़ानूनी संस्थान केन्द्र सरकार ने घोषित किया था.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक