Bihar Crime: बिहार के सुपौल में पीजी की एक छात्रा ने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली। आज सोमवार की सुबह जब युवती के माता-पिता ने अपनी बेटी को फंदे से लटका देखा तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में इसकी जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद युवती के शव को फंदे से उतारा गया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

फंदे से लटकता मिला छात्रा का शव

घटना जदिया थाना क्षेत्र के जदिया पंचायत की है। जहां 24 वर्षीय छात्रा ऋचा कुमारी अकेले अपने कमरे में सोयी हुईं थी। सोमवार की सुबह जब परिजनों ने आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं मिला। परिजनों ने सोए रहने की बात समझकर थोड़ी देर छोड़ दिया। तकरीबन एक घंटे बाद पुनः आवाज लगाने पर भी कोई जवाब नहीं मिलने पर परिजन सकते में आ गए। कमरे में युवती फंदे से लटक रही थी।

पुलिस को कमरे से मिला सुसाइड नोट

घटना की सूचना मिलते ही जदिया थानाध्यक्ष और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की. पुलिस ने कमरे के दरवाजे को तोड़ कर छात्रा को मृत अवस्था में नीचे उतारा। अभी तक घटना के कारणों का कोई पता नहीं चल सका है। लेकिन पुलिस ने वहां बेड के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। जिसमें अपनी मर्जी से सुसाइड करने की बात लिखी गई है।

कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि, इस मामले में एक युडी केस दर्ज किया जा रहा है। मृतका दो बहन और एक भाईयों में सबसे छोटी थी और पीजी की छात्रा थी। घटना से पूरा परिवार सकते में है।

ये भी पढ़ें- अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था बॉयफ्रेंड, तंग आकर युवती ने मौत के फंदे को लगाया गले