सत्यपाल राजपूत, रायपुर। केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन कार्य का ठेका पीएचई ने दूसरे प्रदेशों के ठेकेदारों को दे दिया है. इसका खुलासा होने के बाद राज्य के ठेकेदार आक्रोशित हो गए. आज टेंडर कैंसिल करने की मांग को लेकर प्रदेश के ठेकेदारों ने नारेबाजी कर विरोध जताया.

टेंडर का विरोध करने आज कई जिलों से ठेकेदार रायपुर पहुंचे थे. उन्होंने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. इसमें सरकार को चेतावनी दी है कि प्रदेश के एक भी ठेकेदारों का ठेका कैंसल नहीं होना चाहिए. जो बाहरी लोगों को काम दिया गया है, इसमें जांच कर आगे की कार्रवाई की जाए.

इसे भी पढ़े- बड़ी खबर- जल जीवन मिशन के ठेके में गड़बड़ी की शिकायत पर मुख्यमंत्री की नाराजगी की खबर, सीएस, एसीएस और पीएचई सेक्रेटरी को सौंपा जांच का जिम्मा

गौरतलब है कि जांच कमेटी बैठते ही पीएचई विभाग में सभी ठेकेदारों का काम बंद कर दिया गया है. इससे नाराज़ प्रदेशभर के ठेकेदार आज सीएम हाउस अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने पहुंचे.

ठेकेदार मुकेश कुमार शर्मा का कहना है जो प्रदेश के ठेकेदार है, उनका निविदा निरस्त नहीं किया जाना चाहिए. फिलहाल सभी ठेकेदारों का काम बंद कर दिया गया है. जो शिकायत हुआ है उसके आधार पर A और B लेवल पर बाहरी ठेकेदारों को जो निविदा टेंडर दी गई है उसकी शिकायत हुई है. जांच कर उसमें कार्रवाई करना चाहिए. कैंसिल होने की स्थिति में पूरी प्रक्रिया छः महीने पीछे हो जाएगी. हमारी मांग है कि प्रदेश के एक भी ठेकेदारों को टेंडर कैंसिल नहीं होना चाहिए जो जहां ठेकेदार है वहां उनको काम दिया जाए जो बाहर के ठेकेदार है, जिनकी शिकायत है उन पर जांच होना चाहिए.