रायपुर। महिला उत्पीड़न दिवस पर प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन में महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने महिलाओं की सुरक्षा के साथ-साथ उनके लिये न्याय मांगने की बात कही. उन्होंने कहा कि अगर किसी बेटी या बहन के साथ अत्याचार होगा तो हम सभी महिलाएँ एकजुट होकर पीड़िता व उसके परिवार की पूर्ण सुरक्षा की मांग करेंगे. विशेष तौर पर जहाँ-जहाँ भाजपा की सरकार है, वहां महिला उत्पीड़न के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता अपराधियों को संरक्षण देने में लगे हैं. उन्होंने हाथरस की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में अपराधियों पर कार्यवाही नहीं की जाती एवं सामूहिक बलात्कार जैसे घटनाओ के आरोपी खुले आम घूमते हैं. वहीं रेप पीड़िता के शव को आनन-फानन में आधी रात को पेट्रोल डालकर जला दिया जाता है. ये इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि भाजपा की सरकार किस स्तर तक जाकर अपराधियों को संरक्षण दे रही है. यूपी शासन व प्रशासन द्वारा सबूतों को छुपाने व मिटाने के लिये आधी रात में पीड़िता के शव को जला दिया जाता है, यह इस बात को प्रदर्शित करता है कि कहीं ना कहीं भाजपा से जुड़े व्यक्ति इस कृत्य में शामिल है.

उन्होंने इस प्रकरण पर सवालिया निशान भी लगाया कि आप इस पर कार्यवाही क्यों नहीं कर रहे हैं? आपको व आपकी सरकार को किस बात का डर सता रहा है जो आप मूकदर्शक बन कर बैठे हैं. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि भारत की बेटियाँ व बहनें आज खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं व भय की ज़िंदगी जी रही हैं. बड़े-बड़े भाषणों से काम नहीं चलेगा आप कर के दिखाइए जहॉं काँग्रेस के नेता पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिये पैदल चल पड़ते हैं, वहीं उनके साथ धक्के देते हुए उनके कपड़े खींचते हुए इतनी ओछी हरकत भाजपा की सरकार में उत्तरप्रदेश में देखने को मिली.

फूलोदेवी नेताम ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देना चाहूंगी की छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है. यदि महिलाओं से संबंधित कोई भी घटना होती है, तो तुरंत संज्ञान लेकर कार्यवाही की जाती है और आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया जाता है. यहाँ के प्रशासन को भी आदेश दिया गया है कि महिलाओं से संबंधित घटनाओं पर त्वरित कार्यवाही की जाये. बलरामपुर की घटना व कोंडागांव की घटना पर पुलिस प्रशासन द्वारा तुरंत कार्यवाही कर आरोपियों को जेल भेजने हेतु उनका हृदय से धन्यवाद करती हूं.
हाथरस रेप पीड़िता वाल्मीकि परिवार की दुर्दशा और अनुसूचित जाति एवं महिलाओं पर देश भर में हो रहे अत्याचार के संबंध में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन ने महिला उत्पीड़न दिवस प्रदर्शन पर कहा कि आज हर जगह पर महिलाएं उत्कृष्ट कार्य कर रही है, लेकिन केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी के नेता के अकुशल नेतृत्व के कारण आज माताएँ, बहनें, बेटियों के ऊपर अनाचार के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. केन्द्र सरकार हर मोर्चे पर विफल हुआ है.