नई दिल्ली. दीवाली पार्टी के दौरान अभिनेत्री निया शर्मा (Nia Sharma) के लंहगे में आग लग गई, जिसके चलते वह बाल-बाल बची हैं. घटना की जानकारी खुद निया (Nia Sharma) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से दी. उन्होंने बताया कि पार्टी में पास रखे दिये के कारण उनके लंहगे ने आग पकड़ ली. उनके पहनावे में कई परतें थी, जिसके चलते उन्हें कोई चोट नहीं लगी और वह सुरक्षित हैं.
उन्होंने इंस्टास्टोरी पर जले हुए लंहगे की एक तस्वीर साझा की और कहा कि वह अभी भी इस बात को लेकर अनिश्चित है कि वह कैसे घायल होने से बच गईं.
तैमूर की बहन इनाया ने क्यूट अंदाज में सुनाया गायत्री मंत्र, देखे Video… जो दिल जीत लेगा
अभिनेत्री ने लिखा, “द पॉवर ऑफ दिया. काउट फायर इन सेकेंड! मैं अपने पहनावे की कई परतों के चलते बच गई या किसने ने मेरी रक्षा की या मुझे बचाया.”
हालांकि, इस घटना के बावजूद निया ने पार्टी में खूब मस्ती की. सिंगर गुरु रंधावा के साथ उन्हें नाचते हुए देखा गया. अन्य लोगों के साथ पार्टी में कपिल शर्मा और मीका सिंह ने भी शिरकत की. निया शर्मा एकता कपूर के धारावाहिक नागिन के चौथे सीजन में दिखाई देंगी.