बदायूं. महिला आरक्षी और सिविल लाइंस में तैनात रहे एक सिपाही के बीच हुई नजदीकियां अब मुकदमेबाजी तक पहुंच गई है. सिपाही की पत्नी ने कुछ दिन पूर्व महिला आरक्षी और अपने पति के एक साथ खींचे फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए. जिससे महिला आरक्षी अवसाद में पहुंच गई. महिला आरक्षी ने सिपाही और उसकी पत्नी के खिलाफ एसएसपी से शिकायत की. एसएसपी के आदेश पर सिपाही और उसकी पत्नी के खिलाफ सिविल लाइंस कोतवाली में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है.

एक महिला आरक्षी ने एसएसपी से की शिकायत बताया कि वह पुलिस लाइन स्थित महिला हॉस्टल में रहती हैं. वह कोतवाली सिविल लाइंस में तैनात रह चुकी हैं. उनकी आमद 26 जनवरी 2022 को हुई थी. यहां कोतवाली में तैनात रहे सिपाही सचिन से उनकी कभी-कभार बात हो जाती थी. उस दौरान उन्हें सचिन की किसी फालवर की बेटी से शादी होने की बात नहीं पता थी. फरवरी 2022 इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने सचिन से बात करनी बंद कर दी. इसके बाद उन्होंने सचिन कहां और क्या कर रहे है. इसकी भी जानकारी लेनी बंद कर दी.

इसे भी पढ़ें – महिला के साथ प्राइवेट स्कूल के संस्थापक मना रहा था रंगरलियां, ग्रामीणों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, जमकर की पिटाई, Video वायरल

आरोप है कि फालवर की बेटी उनकी खिलाफ शिकायतें करती रहती हैं. मई 2022 में एसपी देहात और और सीओ सिटी ने जांच की थी. जिसमें महिला सिपाही का किसी भी प्रकार का दोष सामने नहीं आया था. इसके बाद भी फालवर की बेटी बार-बार शिकायत करके महिला सिपाही को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है. आरोप है कि 17 नवंबर 2023 को फालवर की बेटी ने महिला सिपाही और सचिन के कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए. जिसकी वजह से महिला आरक्षी को विभाग में बदनामी होने लगी. वह अवसाद में आ गई है. एसएसपी के आदेश पर फालवर की बेटी और सिपाही सचिन के खिलाफ आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक