शंकर राय, भैंसदेही (बैतूल)। लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियां लगातार अपने प्रत्याशियों के प्रचार प्रसार में जोरों से लगी हुई है। तो वहीं दूसरी ओर बैतूल के भैंसदेही में कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम के लोकसभा कार्यालय में बैनर और पोस्टर से पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा की फोटो को काट दिया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।

BJP का मिशन छिंदवाड़ा: अमित शाह ने संभाला मोर्चा, रात्रि विश्राम के दौरान कमलनाथ का गढ़ जीतने की बनेगी रणनीति

दरअसल, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुनील गुड्डू शर्मा ने कुछ ही दिन पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी का दमन थामा हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता श्रवण सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा को जितना मान सम्मान कांग्रेस पार्टी ने दिया, उतना ही मान सम्मान उन्हें भारतीय जनता पार्टी में मिले यहां हम आशा करते हैं, लेकिन वह किस वजह से और किसी दबाव के कारण उन्होंने बीजेपी का दामन थामा यह उनके आंतरिक मामला है।

लोकसभा को लेकर लगाई गई थी फोटो, पार्टी छोड़ने के बाद हटाया

उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस के बैनर और पोस्टर में कांग्रेस जिला अध्यक्ष की फोटो हर जगह लगी हुई थी। क्योंकि अब वहां भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए इसलिए कांग्रेस पार्टी के बैनर पोस्टर से उनकी फोटो को काटना और हटाना हमारी जिम्मेदारी थी, इसलिए हमने बैनर और पोस्टर से उनकी फोटो को हटाया दिया है।

MP में दलबदल जारी: 3 कांग्रेस पार्षद समेत 10 से अधिक कांग्रेसियों ने थामा बीजेपी का दामन, हिमाद्री सिंह ने दिलाई सदस्यता

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H