नई दिल्ली। अम्फन का तूफान का कहर बंगाल और ओडिशा में जमकर बरपा. लेकिन अब इसका असर केंद्रीय गृह मंत्रालय के आधिकारिक फेसबुक पेज पर नजर आ रहा है, जिसमें दारू की बोतल की फोटो पोस्ट हो गई. जब लोगों की नजर पड़ी तो हंगामा मचा फिर आननफानन में फोटो को हटा लिया गया, लेकिन लोगों के कमेंट अभी भी बरकरार हैं.

दरअसल, अम्फन तूफान की वजह से बंगाल की बिगड़ी व्यवस्था को पटरी पर लाने की जिम्मेदारी एनडीआरएफ की दी गई थी. फोर्स के अधिकारियों और जवानों ने बखूबी अपने कार्य को अंजाम दिया. सड़कों पर गिरे पेड़ों, बिजली के खंभों को हटाया, अन्य दूसरी खामियों को दुरुस्त कर आम जनों के लिए व्यवस्था को सुधारा. काम के बाद थकान लगाना स्वाभावित है तो अधिकारियों ने दारू का सहारा लेकिन किसी ने इसकी फोटो ले ली, फोटो लेने तक तो ठीक था, लेकिन अगले बंदे ने इसे गृह मंत्रालय की फेसबुक पेज पर पोस्ट कर दिया.

खानेपीने के अन्य सामानों के साथ दारू की बोतल को देखकर गृह मंत्रालय के फेसबुक पेज को फालो करने वाले भौचक्के रह गए. देखते-देखते ही इसकी चर्चा सोशल मीडिया में जमकर होने लगी. एक के बाद एक फेसबुक पेज पर आ रहे कमेंट को देख पेज संभालने वालों को अहसास हुआ कि किस बात को लेकर चटखारे लिए जा रहे हैं, और फोटो को आनन-फानन में हटाया. लेकिन लोगों के कमेंट को तो हटाया नहीं जा सकता है, लिहाजा अब दूसरे लोग फोटों न सही लोगों के रोचक और मजेदार कमेंट पेज पढ़कर मजे ले रहे हैं.