यह तूने क्या किया समीर दाऊद वानखेड़े लिखते हुए महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने एक और फोटो अपने ट्वीटर अकाउंट में शेयर की है. इस ट्वीट में समीर वानखेड़े की पहली शादी की एक कथित तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह जालीदार टोपी पहने हैं और संभवतः काज़ी के साथ बैठे दिख रहे हैं.

इस तस्वीर को शेयर करते हुए नवाब मलिक ने एक बार फिर से अपने उन दावों को बल दिया है, जिसके मुताबिक समीर वानखेड़े ने सरकारी नौकरी पाने के लिए फर्जी जाति प्रमाणपत्र बनवाया था.

इससे पहले भी नवाब मलिक वानखेड़े और उनकी पहली पत्नी शबाना कुरैशी की तस्वीर के साथ ही उन दोनों का निकाहनामा भी ट्वीट कर चुके हैं और यह दावा कर चुके हैं कि दोनों की शादी इस्लामिक रीति-रिवाज से हुई थे.

वहीं, समीर वानखेड़े लगातार इन आरोपों को खारिज करते आए हैं. उन्होंने अपने परिवार के कई सदस्यों के जाति प्रमाणपत्र भी साझा किए, जिसके मुताबिक वे महार हैं, जो पिछड़ी जाति में आते हैं.